बैक खाता का पिन और ओटीपी शेयर न करें – विशाल शर्मा

बैक खाता का पिन और ओटीपी शेयर न करें – विशाल शर्मा
जुन्गा में डिजिटल वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शिमला 06  नवंबर  । हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित, शाखा जुन्गा के सौजन्य से को पंचायत कार्यालय  जुन्गा के सभागार  में  एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम, डिजिटल बैंकिंग व नकदी रहित लेनदेन के बारे शिविर का आयोजन  किया गया।  बैंक प्रबन्धक विशाल शर्मा ने ग्रामीणों को नेफ्ट , आरटीजीएस, आईएमपीएस आदि सुविधाओं तथा  भीम, हिमपैसा एप्प के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक, केंद्र सरकार, राज्य सरकार और नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे लघु बचत योजना, बेसिक सेविंग डिपाजिट, अकॉउंट स्कीम, आवर्ती जमा, मियादी जमा, पीएमजेडीवाई, आदि जमा योजनाओ, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमईजीपी, एमएमएसवाई, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, व हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना आदि ऋण योजनाओ व अटल पेंशन  योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओ बारे जानकारी दी गई ।
उन्होंने ग्रामीणों को स्वयं सहायता समूह के गठन, प्रबंधन तथा उनके ऋण के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला ।  इसके अलावा उन्होंने  बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे सशक्त महिला ऋण योजना, सपनों का संचय, आदि के बारे जानकारी दी गई । उन्होने  बैंक अकॉउंट के किसी भी प्रकार के पिन व ओटीपी को किसी व्यक्ति से साँझा न करने की सलाह दी ।  इस कार्यक्रम में जुन्गा के एसएचजी के सदस्य व गौरी दत्त, रामभज शर्मा, गुलाब सिंह ठाकुर, पद्मानंद शर्मा, शांति देवी, ललिता देवी, विजेंदर, राजेश कौशल आदि गणमान्य व्यक्ति तथा  बैंक की ओर से पंकज व कमल किशोर मौजूद  रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *