राजीव भारद्वाज ने ज़िला कार्यशालाओं की तिथियाँ एवं वक्ताओं की सूची प्रेषित की
शिमला, भाजपा के सांसद, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ राजीव भारद्वाज ने बताया कि संगठन पर्व की प्रदेश कार्यशाला संपन्न होने के बाद ज़िलाशः कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना है। इस हेतु ज़िलाशः कार्यशालाओं की तिथियाँ एवं वक्ताओं की सूची आपको प्रेषित कर रहे हैं। अतः सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह है की इन कार्यशालाओं में अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भी भेजे।
जिला चम्बा की कार्यशाला 8 नवम्बर 2024 को सुनिश्चित की गई है जिसमें पवन काजल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक मुख्यवक्ता होंगे इसी प्रकार जिला नुरपूर में 9 नवम्बर 2024 विपिन परमार, संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं विधायक बैठक को संबोधित करेंगे। जिला पालमपुर में 7 नवम्बर 2024 को संजय शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, जिला कांगड़ा में 9 नवम्बर 2024 को अमित ठाकुर, जिला प्रभारी, प्र०कार्य० सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष, युवा मोर्चा, जिला लाहौल स्पिति में 8 नवम्बर 2024 को विनोद कुमार, प्रदेश सचिव एवं विधायक, जिला कुल्लू में 8 नवम्बर 2024 को पायल वैद्य प्रदेश उपाध्यक्षा, जिला सुन्दरनगर में 8 नवम्बर 2024 को राजेन्द्र गर्ग पूर्व मंत्री, जिला मण्डी में 8 नवम्बर 2024 को राकेश जम्वाल प्रदेश मुख्य वक्ता एवं विधायक, जिला किन्नौर में 8 नवम्बर 2024 को गोविन्द ठाकुर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला हमीरपुर में 8 नवम्बर 2024
को बिक्रम ठाकुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं पूर्व मंत्री, जिला ऊना में 7 नवम्बर 2024 को त्रिलोक जमवाल विधायक, जिला बिलासपुर में 8 नवम्बर 2024 को रशिमधर सूद प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला देहरा में 7 नवम्बर 2024 को रणधीर शर्मा प्रदेश मीडिया विभाग के प्रभारी एवं विधायक, जिला सोलन में 7 नवम्बर 2024 को बिहारी लाल शर्मा प्रदेश महामंत्री, जिला सिरमौर में 7 नवम्बर 2024 को डॉ डेज़ी ठाकुर प्रदेश सचिव, जिला महासू में 7 नवम्बर 2024 को डॉ संजय ठाकुर प्रदेश सचिव और जिला।शिमला में 8 नवम्बर 2024 को सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक संबोधित करेंगे।